तुलसीदास कौन थे? (Who was Tulsidas?)
संत तुलसीदास, जिन्हें स्वानी तुंसीदास, के नाम से भी जाना जाता है, वह हिन्दू समाज के एक बहुत प्रसिद्ध संत, लेखक और कवि थे। उन्होने कई किताबें लिखीं जो सनातन धर्म और भारतीय विचारधारा की अभिव्यक्ति हैं। उनकी सबसे प्रसिद्ध पुस्तक राम चरितमानस (Ramcharit Maanas) है और उन्हें ही हनुमान चालीसा का लेखक भी मन जाता है।
यह भी मानना है की तुलसीदास जी संत वाल्मीकि जी के रूप थे और उनकी रामायण कथा सुनने के लिए स्वयं हनुमान जी उनके आश्रम में आया करते थे। हनुमान जी के कहने पर ही तुलिसदास चित्रकूट चले गए जहाँ उन्हें भगवान राम के सक्षात दर्शन भी हुए थे।
तुलसीदास का जन्म (Tulsidas' Birth)
संत तुलसीदास का जन्म 1532 ई. में सुकरखेत सोरों में हुआ जो की आज के भारत वर्ष में उत्तर प्रदेश में है। उनके माता-पिता का नाम हुलसी और आत्माराम दुबे था। कहा जाता है की उनके जन्म लेने के तुरंत बाद रोने की जगह, उनके मुख से “राम” निकला और इसीलिए उनका बचपन में नाम रामबोला रखा गया था। पर बुरे नक्षत्रों में पैदा के कारन, उनके माता पिता ने उनका त्याग कर दिया और उनको अपनी एक दासी चुनरी के साथ उनसे गांव हरिपुर भेज दिया।
जब वह पांच साल के हुए तो चुनरी देवी गुजर गईं और नन्हे से रामबोला को अपना पालन पोषण भीख मांग कर करना पड़ा। 6 साल की उम्र में वह संत नरहरिदास की छाओं में आ गए और उन्होंने ही उनका नाम तुलसीदास रखा और उन्हें रामायण और अन्य वेदों की शिक्षा दी।
गोस्वामी तुलसीदास का परिचय | Introduction to Goswami Tulsidas
गोस्वामी तुलसीदास (Goswami Tulsidas) भारत देश के हिन्दी के महान भक्ति कवि रहे हैं। आपने रामचरितमानस या रामायण के बारे में ज़रूर सुना होगा। हालाँकि रामायण का सबसे पहला वर्णन संत वाल्मीकि ने किया था, पर उसी रामायण की एक रचना, रामचरितमानस, तुलसीदास जी ने हाथों भी हुई। और यह रचना, भगवन राम के जीवन की सबसे प्रसिद्द रचना भी बानी।
संत तुलसीदास जी की 100 से भी अधिक लोकप्रिय रचनाएं हैं जिनका उपयोग लोग सिर्फ भक्ति काव्य से नहीं बल्कि आम जीवन जीने में उपयोगी बातें सीखने के लिए भी करते हैं। तुलसीदास जी के दोहों को भारतीय सभ्यता ने बहुत प्रेम पूर्वक अपनाया है और ज़ोर शोर से इनका प्रचार प्रसार भी किया है।
इसलिए हम आप के लिए लाये हैं संत तुलसीदास के दोहे (Tulsidas Ke Dohe)। आज हम आपको तुलसीदास जी की दोहावली (Tulsi Dohawali) के मार्ग पर ले जा रहे हैं और दोहों के साथ साथ उनका साधारण भाषा में अर्थ भी बताने जा रहे है। यह तुलसी दोहावली आपके जीवन में सकरात्मक ऊर्जा को प्रवाहित करेगी और साथ ही यह दोहे आपके जीवन को प्रेरणा से भरने में भी सहायक होंगे। तो आइये जानते है तुलसीदास के दोहे सार सहित विस्तार से।
तुलसीदास जी के दोहे | Tulsidas Ji ke Dohe in Hindi
आशा करते हैं की हमारी यह पहल आपको पसंद आएगी।
1. मीठे बचन
तुलसी मीठे बचन ते, सुख उपजत चहुँ ओर ।
बसीकरन इक मंत्र है, परिहरू बचन कठोर ।।
तुलसीदास जी के दोहे का ये मतलब है: मीठे वचन से हम सब ओर सुख फैला सकते हैं। किसी को भी वश में करने के लिए मिठास भरे शब्द एक मन्त्र जैसे होते हैं इसलिए इंसान को चाहिए कि कठोर वचन छोडकर मीठा बोलने का प्रयास करे और अनजानों को भी अपना बना ले I
तुलसीदास के दोहे ( Sant Tulsidas Ke Dohe in Hindi)
2. दया धर्म का मूल है
दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमान,
तुलसी दया न छोडिये जब तक घट में प्राण ।।
तुलसीदास जी के दोहे का ये मतलब है: धर्म का असली मूल तो दूसरों पर दया रखना है और अभिमान ही पाप की नींव है। इसीलिए जब तक जीवन है इंसान को दया करनी नहीं छोड़नी चाहिए। “
3. मुखिया मुखु सो चाहिऐ
मुखिया मुखु सो चाहिऐ खान पान कहुँ एक |
पालइ पोषइ सकल अंग तुलसी सहित बिबेक ||
तुलसीदास जी के दोहे का ये मतलब है: मुखिया यानि की Leader बिलकुल इंसान के मुख की तरह होना चाहिए। मुख खाना अकेला खाता है लेकिन शरीर के सभी अंगों का बराबर पोषण करता है। उसी तरह मुखिया को अपना काम इस तरह से करना चाहिए की उसका फल सब में बंटे।
Explore Tenali Raman Stories >>
4. आवत हिय हरषै नहीं
आवत हिय हरषै नहीं, नैनन नहीं सनेह।
‘तुलसी’ तहाँ न जाइए, कंचन बरसे मेह॥
तुलसीदास जी के दोहे का ये मतलब है: जहां जाने से वहां के लोग आप को देखते ही प्रसन्न न हों और जिनकी आँखों में प्रेम न हो, ऐसी जगह चाहे कितना ही लाभ और सम्पन्नता क्यों न हो वहाँ कभी नहीं जाना चाहिए।
तुलसीदास के दोहे ( Sant Tulsidas Ke Dohe in Hindi)
5. तुलसी’ साथी विपति के
तुलसी’ साथी विपति के, विद्या, विनय, विवेक।
साहस, सुकृत, सुसत्य–व्रत, राम–भरोसो एक॥
तुलसीदास जी के दोहे का ये मतलब है: किसी विपत्ति के समय आपको ये सात गुण बचायेंगे: आपका ज्ञान, आपकी विनम्रता, आपकी बुद्धि, आपके भीतर का साहस, आपके अच्छे कर्म, सच बोलने की आदत और ईश्वर में विश्वास।
6. हस मिल बोलिए
तुलसी इस संसार में, भांति भांति के लोग।
सबसे हस मिल बोलिए, नदी नाव संजोग॥
तुलसीदास जी के दोहे का ये मतलब है: इस दुनिया में अलग अलग तरह के लोग रहते हैं। हमें उनसे मेल मिलाप, प्यार और सहयोग के साथ यह छोटी सी ज़िन्दगी ख़ुशी ख़ुशी बितानी चाहिए।
Explore Akbar Birbal Stories >>
7. तुलसी भरोसे राम के
तुलसी भरोसे राम के, निर्भय हो के सोए।
अनहोनी होनी नही, होनी हो सो होए॥
तुलसीदास जी के दोहे का ये मतलब है: तुम्हारे हाथ में जितना है उतना करो बाकी भगवान् पर विशवास करके चैन की बांसुरी बजाओ। इस संसार में कुछ भी अनहोनी नहीं होगी और जो होना उसे कोई रोक नहीं सकता। इसलिये आप सभी आशंकाओं के तनाव से मुक्त होकर अपना काम करते रहो।
तुलसीदास के दोहे ( Sant Tulsidas Ke Dohe in Hindi)
8. सचिव बैद गुरु तीनि जौं
सचिव बैद गुरु तीनि जौं प्रिय बोलहिं भय आस।
राज धर्म तन तीनि कर होई बेगिहीं नास।।
तुलसीदास जी के दोहे का ये मतलब है: यदि गुरू (teacher), वैद्य (doctor) और सलाहकार (wellwishers) से डर या फायदे की आशा से अच्छा बोलते है तो धर्म, शरीर और राज्य इन तीनों का विनाश शीघ्र ही तय है।
9. धरी कोकिलन मौन
लसी पावस के समय, धरी कोकिलन मौन।
अब तो दादुर बोलिहं, हमें पूछिह कौन।।
तुलसीदास जी के दोहे का ये मतलब है: जब बारिश का मौसम होता है तो मेढ़कों के टर्राने की आवाज इतनी तेज हो जाती है कि उसके सामने कोयल की भी आवाज कम लगने लगती है। इसी प्रकार जब मेढ़क जैसे मूर्ख लोग अधिक बोलने लग जाते हैं, तब समझदार लोग अपना मौन धारण कर लेते हैं। वो अपनी ऊर्जा को व्यर्थ नहीं करता। समय अपने आप सही गलत का एहसास करा देता है।
10. करम प्रधान
करम प्रधान विस्व करि राखा।
जो जस करई सो तस फलु चाखा।।
तुलसीदास जी के दोहे का ये मतलब है: इश्वर ने कर्म को ही महानता दी है। उनका कहना है कि जो जैसा कर्म करता है उसको वैसा ही फल मिलता है।
We hope you liked this “Sant Tulsidas Ke Dohe”. You must share Dohe of Tulsidas and if you have any question related to it, then definitely tell in the comment box.
अद्भुत संकलन व लेखन। बहुत बढ़िया।
Nice 👍
🤗🤗🤝
Fantastic dohe that dohe help me to make my project.
ache he dohe!
my also
Bahut hi sundar dohe
This is helping my project!
Same to you
Good man! 🖕
VERY NICE
👌👌👌
Jai shree Ram.
tulsi was a saint they love god
This dohe was help to complete my project work.
This helped me in my project and the meaning of it is so good , interesting and inspiring to hear. Love by Pragya and Bulbul